Top University College Ranking NIRF 2022: सरकार की टॉप 100 इंडिया रैंकिंग में यूपी के आठ संस्थान
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की वर्ष 2022 की रैंकिंग के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसमें शिक्षण संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में यूपी के आठ संस्थानों को टॉप-100 में जगह मिली है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन गठित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (निर्फ) की वर्ष 2022 की रैंकिंग के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसमें शिक्षण संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में यूपी के आठ संस्थानों को टॉप-100 में जगह मिली है। इसमें आईआईटी कानपुर को पांचवां स्थान मिला है, लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को 75वां और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को 78वां स्थान मिला है।
इसी तरह निर्फ 2020 की ओवरआल रैंकिंग में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) वाराणसी को 11वां, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 19वां, आईआईटी बीएचयू को 29वां, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 42वां और शिवनादर यूनिवर्सिटी दादरी को 94वां स्थान मिला है। राज्य सरकार के उच्च शिक्षा के किसी भी शिक्षण संस्थान को टॉप-100 में भी जगह नहीं मिली है।
विश्वविद्यालयों की टॉप-100 की रैंकिंग में बीएचयू वाराणसी को छठवां, एएमयू अलीगढ़ को 11वां, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 22वां, केजीएमयू लखनऊ को 50वां, बीबीएयू लखनऊ को 55वां और शिवनादर यूनिवर्सिटी नोएडा को 61वां स्थान मिला है।
इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को चौथा, आईआईटी बीएचयू को 13वां, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 25वां, एएमयू अलीगढ़ को 37वां, मोतीलाल नेहरु इंजीनियरिंग कॉलेज प्रयागराज को 47वां, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफारमेशन टेक्नालॉजी प्रयागराज को 93वां और जेपी इंस्टीट्यूट आफ इनफारमेशन टेक्नालॉजी नोएडा को 94वां स्थान मिला है।
दंत चिकित्सा में केजीएमयू टॉप-5 में
चिकित्सा संस्थानों की टॉप-50 की रैंकिंग में बीएचयू वाराणसी को पांचवां, एसजीपीजीआई लखनऊ को सातवां, केजीएमयू लखनऊ को 11वां और एएमयू अलीगढ़ को 22वां स्थान मिला है। दंत चिकित्सा संस्थानों की टॉप-50 की रैंकिंग में केजीएमयू को पांचवां, बीएचयू वाराणसी को 21वां और एएमयू अलीगढ़ को 38वां स्थान मिला है। फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 17वां, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च रायबरेली को 37वां, नोएडा फार्मेसी इंस्टीट्यूट को 39वां और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ को 48वां स्थान मिला है।
आईआईएम लखनऊ को छठवां स्थान
निर्फ की प्रबंध संस्थानों की टॉप-100 की सूची में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ को छठवां स्थान मिला है। इसके अलावा आईआईटी कानपुर को 20वां, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 28वां, इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नालाजी गाजियाबाद को 44वां, बीएचयू वाराणसी को 50वां, जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट नोएडा को 51वां, बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नालॉजी ग्रेटर नोएडा को 56वां, एएमयू अलीगढ़ को 57वां, जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट लखनऊ को 78वां, बीबीएयू लखनऊ को 87वां, दयालबाग इंस्टीट्यूट आगरा को 88वां और गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा को 93वां स्थान मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।