Government Jobs 2022: इन संस्थानों में निकली 7000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी, करें आवेदन
Government Jobs 2022: यदि आप एक सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास भारतीय खाद्य निगम (FCI), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM), भारत आयुर्विज्ञान संस
Government Jobs 2022: यदि आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI), रडिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM), भारत आयुर्विज्ञान संस्थान, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) जैसे संस्थानों में 7000 से हजार से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये नौकरी के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
बता दें, इन संस्थानों ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट / टेक्निशियन, स्पेशलिस्ट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट ग्रेड 3 (AG-III), जूनियर इंजीनियर (JE), टाइपिस्ट, और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो ग्रेड II) और अन्य सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं भर्ती के बारे में।
BEL भर्ती 2022
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निशियन सहित विभिन्न 21 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सीएनसीआई कोलकाता भर्ती 2021
चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई), कोलकाता ने 27 विशेषज्ञ ग्रेड- I और II पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 सितंबर 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट cnci.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एम्स ऋषिकेश भर्ती 2022
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 33 ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर (नर्सिंग) पदों के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से नर्सिंग की हो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
DRDO CEPTAM 10 भर्ती 2022
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) और टेक्निशियन-ए (टेक-ए) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 03 सितंबर 2022 से शुरू करेगा। रिक्तियों को DRTC (रक्षा अनुसंधान तकनीकी संवर्ग) के तहत भरा जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in. पर जाना होगा।
एफसीआई कैटेगरी 3 भर्ती 2022
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर कैटेगरी 3 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। असिस्टेंट ग्रेड 3 (AG-III), जूनियर इंजीनियर (JE), टाइपिस्ट, असिस्टेंट ग्रेड 2 (AG-II) और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो ग्रेड II) के पद के लिए भर्ती निकाली गई है। म्मीदवार इन पदों के लिए 05 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitmentfci.in पर जाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।