Hindi Newsकरियर न्यूज़Today honorarium can be issued to Uttar pradesh Shikshamitra

आज जारी हो सकता है शिक्षामित्रों को मानदेय

यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे शिक्षामित्रों का जनवरी-फरवरी महीने का मानदेय शुक्रवार को जारी होने की उम्मीद है। नियमानुसार शिक्षामित्रों का मानदेय 7 तारीख खाते में पहुंच जाना चाहिए।...

Anuradha Pandey विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 6 March 2020 10:15 AM
share Share

यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे शिक्षामित्रों का जनवरी-फरवरी महीने का मानदेय शुक्रवार को जारी होने की उम्मीद है। नियमानुसार शिक्षामित्रों का मानदेय 7 तारीख खाते में पहुंच जाना चाहिए। वित्त विभाग ने मानदेय की फाइल का अनुमोदन कर दिया है।

उम्मीद है कि शुक्रवार को मानदेय जिलों को भेज दिया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1.39 लाख शिक्षामित्र स्कूलों में पढ़ा रहे हैं और इन्हें 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। 

आपको बता दें कि 25 जुलाई 2017 को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने के बाद से इनका वेतन एक चौथाई कम होकर 10 हजार रुपये मानदेय हो गया है। हर महीने की 7 तारीख तक मानदेय खाते में पहुंच जाना चाहिए। इसके लिए हर महीने 20 तारीख तक की उपस्थिति 21 या 22 तक खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दी जाती है।

अब बजट जारी होता भी है तो होली से पहले भुगतान मुश्किल होगा। जिलों में ग्रांट आने के बाद भी कई प्रक्रिया से गुजरते हुए बैंक में पे-बिल जाता है और तब बैंक का कर्मचारी कम्प्यूटर पर पोस्ट करता है। उसके बाद शिक्षामित्रों के बैंक खातों में मानदेय पहुंच पाता है। इस बार सभी बैंक 8 मार्च से बंद हो रहे हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें