Hindi Newsकरियर न्यूज़TNPSC Group 4 Recruitment 2024 sarkari naukri know how to apply at tnpscgovin

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, 6,244 पदों पर होगा चयन, ऐसे करना है आवेदन

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने विभिन्न राज्य सरकार के विभागों में ग्रुप 4 की 6,244 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी, रात 11:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 07:29 PM
share Share

TNPSC Group 4 Recruitment 2024: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 4 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी, रात 11:59 बजे तक तय की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह
आवेदन करने पहले जान लें, क्या है आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस।

उम्मीदवारों को सबसे पहले बता दें, विभिन्न विभागों में ग्रुप 4 की 6,244 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली गई है। जहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 है वहीं एप्लिकेशन विंडो समाप्त होने के बाद, 4 मार्च से 6 मार्च के बीच एक एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी। वहीं भर्ती परीक्षा 9 जून को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आइए जानते हैं आवेदन करने से जुड़ी जरूरी जानकारी।

- परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना होगा।

- उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 150 रुपये का भुगतान करके ओटीआर प्लेटफॉर्म पर केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा।

- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज की फोटो को स्कैन करके तैयार रखना चाहिए।  फोटा का साइज  20 केबी - 50 केबी तक होना चाहिए। इसी से साथ स्कैन किए गए सिन्नेचर का साइज  10 केबी - 20 केबी तक होना चाहिए।

- उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें वह उपस्थित होना चाहते हैं।

- उम्मीदवारों को एक बार रजिस्ट्रेशन के लिए एक वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दिया जाएगा।

- उम्मीदवारों को अपने आधार नंबर को ओटीआर के साथ भी जोड़ना होगा क्योंकि बायोमेट्रिक्स सहित आधार नंबर से जुड़ी जानकारी का उपयोग उम्मीदवार की पहचान बताने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में एक ही पेपर होगा और प्रश्न SSLC या कक्षा 10 मानक पर होंगे। पेपर को दो  सेक्शन में बांटा जाएगा।  पार्ट A तमिल एलिजिबिलिटी कम स्कोरिंग टेस्ट। ये सेक्शन 150 मार्क्स का होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पार्ट B जनरल स्टडीज (75 प्रश्न) और एप्टीट्यूट एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट (25 प्रश्न ) के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल मिलाकर 150 मार्क्स के होंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें