Hindi Newsकरियर न्यूज़TN Tamil Nadu board 10th 12th Result 2022 Declared know how to check

TN Result 2022: रिजल्ट घोषित,10वीं में 90.07% और 12वीं में 93.76% छात्र हुए पास

Tamil Nadu 10th-12th Board Result: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु (TNDGE) ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर दिया है। हायर सेकेंडरी (12वीं) में 93.76% और SSLC (10वीं) में 90.07% छात्र पास ह

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 20 June 2022 10:49 AM
share Share

Tamil Nadu 10th-12th Board Result: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु (TNDGE) ने  कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर दिया है।  हायर सेकेंडरी (12वीं) में 93.76% और SSLC (10वीं)  में 90.07%  छात्र पास हुए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in. पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। बता दें, कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

- कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक


TN 10th Result 2022: ऐसा रहा कक्षा 10वीं का रिजल्ट

इस साल आयोजित एसएसएलसी  (10वीं) पब्लिक परीक्षा के लिए कुल 955139 छात्र उपस्थित हुए। इनमें से 821994 ने एसएसएलसी परीक्षा पास की है। पास प्रतिशत 90.07% है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.38 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का 85.83 प्रतिशत रहा।

TN 12th Result 2022: ऐसा रहा कक्षा 12वीं का रिजल्ट

इस साल TN 12वीं परिणाम 2022 के लिए कुल 8,06,277 छात्र उपस्थित हुए। इनमें से 7,55,998 छात्रों ने तमिलनाडु 12वीं पब्लिक परीक्षा 2022 पास की और 31,304 परीक्षा में शामिल नहीं हुए।  इस साल  96.3 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की है और 90.96 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं।

बता दें, तमिलनाडु HSE(+2) परिणाम 2022 लिंक tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.nic.in, और dge.tn.nic.in पर एक्टिव है। छात्र पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब हुई थी 10वीं- 12वीं की परीक्षा

TN 12वीं पब्लिक परीक्षा  5 मई, 2022 से 28 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी, वहीं 10वीं की परीक्षा का आयोजन  6 मई से 30 मई तक किया गया था।

TN 10th- 12th Result 2022 – ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  tnresults.nic.in. पर जाएं।

स्टेप 2-  ‘HSE (+2) Exam Result 2022’ और ‘SSLC (10th) Exam Result 2022’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपनी कक्षा का चयन करें।

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें