Hindi Newsकरियर न्यूज़TN 12th Results 2020: Tamil Nadu Class 12 results declared at tnresults nic in dge here is direct link

tnresults.nic.in , TN 12th Results 2020: तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link

TN 12th Results 2020: डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जाम (डीजीई), तमिलनाडु ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ( TN HSE +2 March 2020 Exam Results ) जारी कर दिया है। नतीजे dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in और...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 16 July 2020 10:38 AM
share Share
Follow Us on

TN 12th Results 2020: डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जाम (डीजीई), तमिलनाडु ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ( TN HSE +2 March 2020 Exam Results ) जारी कर दिया है। नतीजे dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in और tnresults.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। इस वर्ष 92.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 91.3 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट एक फीसदी बेहतर रहा है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 5.39 फीसदी अच्छा रहा है। लड़कियां 94.8 फीसदी और लड़के 89.41 फीसदी पास हुए हैं। इस वर्ष 7,99,717 ने परीक्षा दी थी।

Tamil Nadu 12th रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in - पर जाएं
- अब Tamil Nadu HSE result लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंब और अन्य डिटेल्स डालें
- सब्मिट बटन दबाएं। रिजल्ट आपको दिख जाएगा

इस साल कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट आने में देरी हुई है। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। 91.30 फीसदी स्टूडेंट्स पिछले साल उच्च शिक्षा के लिए योग्य थे, 2018 से .02 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

तमिलनाडु ने पहले, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन और उपस्थिति के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला किया था। कक्षा 10 के परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है। हालांकि परिणाम की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें