TMBU Bhagalpur: तिलका मांझाी विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
टीएमबीयू में स्नातक सत्र (2022-25) में विवादों के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एजेंसी का दावा है कि पोर्टल पूरी तरह से छात्रों के लिए खुल गया है। छात्र उसमें जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस दौर
टीएमबीयू में स्नातक सत्र (2022-25) में विवादों के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एजेंसी का दावा है कि पोर्टल पूरी तरह से छात्रों के लिए खुल गया है। छात्र उसमें जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कत होने पर हेल्प डेस्क से भी बात कर आवेदन और पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक आवेदन की अनुमति दी है। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।
विश्वविद्यालय में ऑनलाइन काम करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन को सरल बनाने के लिए उसमें भरने की प्रक्रिया को कम से कम किया गया है, ताकि त्रुटि न रहे। अंग्रेजी में छात्र आवेदन भर सकते हैं। वहीं कॉलेज का विकल्प तीन से 10 तक चयन कर सकते हैं। जिस विषय से छात्र स्नातक करने वाले हैं उसके लिए कम से कम तीन विषय और अधिक से अधिक 10 कॉलेजों के नाम विकल्प के रूप में दे सकते हैं। उनमें से जिस कॉलेज के लिए छात्रों की मेरिट होगी। उनका नामांकन हो जाएगा।
ईमेल आईडी खुद का दें, कैफे संचालक का नहीं:
एजेंसी के कर्मियों ने छात्रों से अपील की है कि नामांकन की प्रक्रिया वे अपने ईमेल अकाउंट से ही करें। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी पर छात्रों को फौरन उनके ईमेल आईडी पर संपर्क करके सूचित किया जा सकेगा। कई बार कैफे के ईमेल आईडी की वजह से छात्रों तक विश्वविद्यालय का जवाब नहीं मिल पाता है। ऐसे छात्र नामांकन से वंचित रह जाते हैं।
छह चरणों से गुजकर भरना होगा आवेदन:
यूएमआईएस के कर्मियों ने बताया कि सोमवार की रात आठ बजे से पोर्टल एक्टिव हो गया है, जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें छह चरणों से होकर गुजरना होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर लिंक को ओपेन करेंगे। उसमें न्यू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल और पासवर्ड, मोबाइल नंबर देकर लॉगिंग करेंगें। इसके बाद अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। अकाउंट एक्टिवेट के समय यूजर आईडी और पासवर्ड मांगेंगा, जो छात्र पूर्व में ही भर चुके हैं उसी का इस्तेमाल करेंगे। अकाउंट एक्टिव होने के बाद क्रिएट न्यू अप्लीकेशन में जाकर छात्र नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर भरेंगे। इसे भरकर सेव करने पर एजुकेशन क्वालिफिकेशन मांगा जाएगा, उसे भरने के बाद डक्यूमेंट अपलोड का ऑप्शन आएगा। इसके बाद पेमेंट और फिर आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।