एक जुलाई से लागू तीन आपराधिक कानूनों को सीसीएसयू के सिलेबस में पढ़ाने की तैयारी
CCS University एक जुलाई से लागू तीन आपराधिक कानूनों को विश्वविद्यालयों के सिलेबस में पढ़ाने की तैयारी पूरी है। चौ. चरण सिंह विवि में जल्द बोर्ड ऑफ स्टडीज बीओएस की बैठक में तीनों कानूनों को सिलेबस में
एक जुलाई से लागू तीन आपराधिक कानूनों को विश्वविद्यालयों के सिलेबस में पढ़ाने की तैयारी पूरी है। चौ. चरण सिंह विवि में जल्द बोर्ड ऑफ स्टडीज बीओएस की बैठक में तीनों कानूनों को सिलेबस में शामिल करने पर मंथन होगा। नए कानून कौन से वर्ष में पढ़ाए जाएंगे। इसके लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों का इंतजार है।
शहर के निजी विवि ने नए कानूनों के आधे प्रावधानों को सिलेबस में जोड़ छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया है। विवि एवं संबद्ध कॉलेजों में छात्र बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी एलएलबी और एलएलएम में कानून की पढ़ाई करते हैं। तीनों आपराधिक कानून में बदलाव हो चुका है, ऐसे में विवि के सिलेबस में भी बदलाव होंगे।
बीते एक साल से विवि अपने स्तर पर बदलावों के अनुरूप सिलेबस को तैयार कर रहे थे, अब सिलेबस में बदलाव प्रक्रिया शुरू होगी। सीसीएसयू में डीन लॉ डॉ. आईएम खान के अनुसार जुलाई में बीओएस की मीटिंग प्रस्तावित है। इसमें सिलेबस को लेकर चर्चा होगी। डॉ. खान के अनुसार विवि की तैयारी पूरी है। नए नियमों को सिलेबस में जोड़ते हुए छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा। सुभारती विवि में डीन लॉ डॉ. वैभव गोयल भारतीय के अनुसार नए कानूनों का 50 फीसदी हिस्सा कोर्स में शामिल किया जा चुका है। आईआईएमटी विवि में लॉ के एचओडी डॉ. ऐहतेशाम अंसारी के अनुसार नए कानूनों को कोर्स में जल्द ही जोड़ दिया जाएगा। विवि इसके लिए तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।