राजस्थान रीट परीक्षा पेपर उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी आगरा से गिरफ्तार
REET 2021 Paper Leak: राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी बत्ती लाल एवं शिवा चकेरी को परीक्षा का पेपर...
REET 2021 Paper Leak: राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी बत्ती लाल एवं शिवा चकेरी को परीक्षा का पेपर (प्रश्न पत्र) उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस व एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी थाने में दर्ज रीट परीक्षा में गड़बड़ी संबंधी प्रकरण के मुख्य अभियुक्त बत्ती लाल व शिवा चकेरी को एसओजी की टीम ने उत्तराखंड के केदारनाथ से हिरासत में लिया था, दोनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
राठौड़ ने कहा, पूछताछ के दौरान बत्ती लाल व शिवा चकेरी ने बताया कि उन्हें रीट 2021 का प्रश्नपत्र पृथ्वीराज मीना, रवि पागड़ी और रवि जीनापुर ने उपलब्ध करवाया था। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर और उनकी टीम ने प्रयास करते हुए रवि पागड़ी, रवि जीनापुर और पृथ्वीराज मीणा को आगरा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इन पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण की तह तक जाने में अहम जानकारियां प्राप्त होंगी। प्रकरण में अब तक कुल 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।