Government Jobs 2023: इस हफ्ते UPSC से राजस्थान टीचर के पदों पर चल रही है आवेदन की प्रक्रिया, देखें- सरकारी नौकरियों की लिस्ट
Government Jobs 2023: सही नौकरी पाना कभी भी आसान नहीं होता है और यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन चिंता न करें, हम यहां आपकी मदद के लिए कई सरकारी संस्थानों
Government Jobs 2023: सही नौकरी पाना कभी भी आसान नहीं होता है और यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन चिंता न करें, हम यहां आपकी मदद के लिए कई सरकारी संस्थानों की लिस्ट लेकर आएं हैं, जहां वर्तमान में विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
HNBGU से PSSSB, ग्रामीण डाक सेवक से UPSC तक, विभिन्न संस्थानों में भर्ती हो रही है, आइए विस्तार से जानते हैं।
HNBGU RECRUITMENT
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (HNBGU) ने प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hwww.hnbgu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 2 मार्च (रात 11:59 बजे तक) है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कुल 204 रिक्तियां भरी जाएंगी।
UPSC CSE NOTIFICATION
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई के लिए आधिकारिक पेज upsconline.nic.in पर जाकर 21 फरवरी तक ( शाम 6:00 बजे तक) आवेदन कर सकते हैं।
RAJASTHAN TEACHER RECRUITMENT
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने अंग्रेजी और गणित के विषयों के लिए 9,172 असिस्टेंट टीचर लेवल 1 और लेवल 2 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर 1 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 9,172 पद भरें जाएंगे।
PSSSB RECRUITMENT
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ग्रुप C फायरमैन और ड्राइवर या ऑपरेटर पदों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। PSSSB भर्ती 2023 फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है। आवेदक 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए आवेदन फीस भर सकेंगे। PSSSB इस भर्ती के माध्यम से कुल 1,317 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 991 फायरमैन पद और 326 ड्राइवर के पद हैं।
GRAMIN DAK SEVAK RECRUITMENT
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की तिथि 27 जनवरी से शुरू हुई है और 16 फरवरी तक खुली रहेगी। उम्मीदवार 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच फॉर्म में एडिट कर सकते हैं। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।