नए सैनिक स्कूलों में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की होगी ई-काउंसलिंग : रक्षा मंत्रालय
Sainik School Admission : सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) 100 नए सैनिक स्कूलों में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के वास्ते स्वचालित प्रणाली विकसित करने की...
Sainik School Admission : सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) 100 नए सैनिक स्कूलों में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के वास्ते स्वचालित प्रणाली विकसित करने की प्रक्रिया में है। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि स्वचालित ई-काउंसलिंग प्रणाली से नामांकन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता होगी। मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, ''सौ नए सैनिक विद्यालयों की स्थापना के सरकारी लक्ष्य की दिशा में बढ़ते हुए सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) ई-काउंसलिंग के लिए स्वचालित प्रणाली विकसित करने की प्रक्रिया में है।''
मंत्रालय ने कहा कि ई-काउंसलिंग प्रणाली किफायती और सभी हितधारकों -विद्यालयों और विद्यार्थियों- के लिए इस्तेमाल करने में आसान होगी। मंत्रालय के अनुसार, विद्यार्थियों को एक वेबपोर्टल पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा और अपने ब्योरे को सत्यापित करना होगा। मंत्रालय ने कहा, ''विद्यार्थियों को आवंटन के लिए 10 विद्यालयों का चयन करना होगा। तदनुसार, स्कूल का आवंटन विद्यार्थियों की रैंकिंग और चयन किये गए स्कूल के मद्देनजर स्वचालित प्रणाली के जरिए किया जाएगा और परिणाम की घोषणा ई-काउंसलिंग पोर्टल के जरिए की जाएगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।