Hindi Newsकरियर न्यूज़There will be 100 MBBS seats in KGMU Satellite Centre students of Balrampur will get the facility of medical studies in the district

केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर में होंगी MBBS की 100 सीटें, बलरामपुर के छात्रों जिले में मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा

बलरामपुर के छात्र अब जिले में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनकर तैयार हुए केजीएमयू लखनऊ के सेटेलाइट सेंटर में एमबीबीएस छात्रों के लिए 100 सीटें हो

Alakha Ram Singh संवाददाता, बलरामपुरMon, 4 Sep 2023 07:30 AM
share Share
Follow Us on

बलरामपुर के छात्र अब जिले में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनकर तैयार हुए केजीएमयू लखनऊ के सेटेलाइट सेंटर में एमबीबीएस छात्रों के लिए 100 सीटें होंगी। सेंटर में 20 विभाग खोले जाएंगे, इनके जरिए जिलेवासियों के साथ पड़ोसी जनपद के लोगों को भी बेहतर चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सेटेलाइट सेंटर के संचालन की कवायद तेज कर दी गई है। छह सितंबर को इसकी समीक्षा करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव बलरामपुर में आएंगे।

संयुक्त जिला चिकित्सालय के बगल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर बनकर तैयार हो गया है। पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द इसका संचालन शुरू कराने का आश्वासन दिया था। इस सेटेलाइट सेंटर के शुरू होने से जहां एक ओर जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं हाईटेक हो जाएंगी वहीं दूसरी ओर यहां के छात्रों को अपने ही जिले में मेडिकल की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। केजीएमयू के कुल सचिव के एक आदेश के मुताबिक यहां पर 100 सीटों पर एमबीबीएस के छात्रों को दाखिला मिलेगा।

5.2 एकड़ जमीन पर 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। इसे बनाने में करीब 85.12 करोड़ रुपए लगे हैं। यहां पर लोगों के इलाज के साथ मेडिकल के छात्र पढ़ाई करेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी के निर्देश के बाद सेटेलाइट सेंटर के संचालन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू का दी गई है। जल्द ही यहां पर मेडिकल उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बाद यहां पर प्राचार्य व चिकित्सकों के साथ साथ अन्य पैरा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति की जाएगी। सेटेलाइट सेंटर के संचालन को लेकर आगामी छह सितंबर को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा बलरामपुर आएंगे। वो कलेक्ट्रेट सभागार में सेटेलाइट सेंटर व जिला अस्पताल से समन्वय हेतु बैठक करेंगे। प्रमुख सचिव सीएमओ, सीएमएस, अपर सीएमओ के साथ भी बैठक करेंगे।

दूसरी व चौथी मंजिल पर बनेंगे विभिन्न विभागों के दस वार्ड
केजीएमयू के कुलपति के एक आदेश के मुताबिक बलरामपुर में बने सेटेलाइट सेंटर परिसर में भूतल को मिलाकर कुल छह तल होंगे। इसके तहत बेसमेंट में किचन, लांड्री व रेडियोलाजी विभाग होगा। कुलपति के अनुसार भूतल पर प्रशासनिक भवन, पैथालॉजी व मरीजों को मिलने वाली अन्य बुनियादी सुविधाएं मौजूद होंगी। भवन के दूसरे तल पर ओटी व वार्ड होंगे। दूसरी और चौथी मंजिल पर विभिन्न विभागों के दस वार्ड बनाए जाएंगे। इसमें मेडिसिन, सर्जरी, पेडियाट्रिक व आर्थोपैडिक के लिए 60-60 बेड के वार्ड बनाए जाएंगे।

10, 20 व 5 बेड के भी बनेंगे वार्ड
सेटेलाइट सेंटर में बनने वाले रेडियोथेरेपी, अपथल्मोलॉजी व फिजियो समेत अन्य विभागों के दस दस बेड के वार्ड होंगे। इसके अलावा 20 बेड का पोस्ट आपरेटिव वार्ड होगा। इसमें 11 बेड आईसीसीयू, पांच बेड एसआईसीयू व चार बेड सीसीयू के रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट विधाओं की छह अलग अलग आपरेशन थियेटर शुरू किए जाएंगे इससे जनपद के मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी। साथ ही टेलीमेडिसिन के जरिए भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। 300 बेड के क्षमता वाले इस सेटेलाइट सेंटर में संयुक्त जिला चिकित्सालय को समाहित करने के बाद यह 400 बेड का अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज होगा।

प्रमुख 20 विभाग खुलेंगे
बलरामपुर के इस केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर में एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी। केजीएमयू के सचिव के पत्र के अनुसार लोकार्पण के पूर्व यहां पर प्राचार्य की भी नियुक्ति कर दी जाएगी। सेटेलाइट सेंटर में 20 विभाग खोले जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट, रेडिया डायगनोसिस, एनेस्थिसिया, पैथालॉजी, माइक्रो बायोलोजी, फोरेन्सिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी, डरमेटोलॉजी, साइकेट्री, जनरल सर्जरी, आर्थोपैडिक्स, आप्स एण्ड गायनी तथा डेन्टिस्ट विभाग खोजे जाऐंगे। इन सभी विभागों में केजीएमयू लखनऊ अपने विशेषज्ञ चिकित्सकों व कर्मियों की नियुक्ति करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें