Hindi Newsकरियर न्यूज़The recruitment process of teachers will start in jharkhand after the lockdown

लॉकडाउन के बाद झारखंड में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के करीब 23 हजार पद खाली हैं। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद पदों को भरने के...

Pratima Jaiswal एजेंसी , जमशेदपुरTue, 5 May 2020 11:14 PM
share Share
Follow Us on

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के करीब 23 हजार पद खाली हैं। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस नियुक्ति प्रक्रिया में अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसके लिए नए सिरे से स्थानीय नीति लागू की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठित की जाएगी जो अपनी रिपोर्ट देगी। श्री महतो ने राज्य की पूर्ववतीर् रघुवर दास सरकार की स्थानीय नीति पर कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी आधार के 1985 के पहले राज्य में आने वाले लोगों को शामिल कर स्थानीय नीति बना दी जो सही नहीं है। इसकी वजह से झारखंड के लोगों को नियुक्ति में पूरी हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है।

राज्य बनने का यही उद्देश्य था कि यहां के अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसके लिए 1932 या 1964 के खतियान को आधार बनाना चाहिए था। ताकि यहां के लोगों को नौकरियों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बाधित हुआ है। ऐसे में स्कूल खुलने पर इसे कैसे पूरा किया जाएगा, इसे लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। सरकारी स्कूलों में पहले पांच घंटे पढ़ाई होती थी। लेकिन अब सात घंटे होगी। कोई हाफ डे नहीं होगा। हर दिन फूल डे पढ़ाई होगी। सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि सिलेबस पूरा किया जा सके। शिक्षा मंत्री ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की छठी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम के कट ऑफ माक्र्स में त्रुटि का मामला सामने आने के बाद  इसकी जांच कराने की बात कही है। किसी भी परीक्षाथीर् को इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई शिकायत है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें