Hindi Newsकरियर न्यूज़The opposition came out in protest against the Karnataka government said will not allow saffronisation of schools

कर्नाटक सरकार के विरोध में उतरा विपक्ष कहा-स्कूलों का नहीं होने देंगे भगवाकरण

कर्नाटक सरकार योजना 'विवेका' शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में करीब 8100 नए क्लासरूम बनाए जाएंगे।स्कूल की सभी क्लासेज में एक ही रंग देखने को मिलेगा।

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 02:34 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक सरकार आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर आधिकारिक तौर पर अपनी नई कक्षा योजना 'विवेका' शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में करीब 8100 नए क्लासरूम बनाए जाएंगे।  इस पहल का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है।

 इस बार राज्य में स्कूल के निर्माण को लेकर कर्नाटक सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गई है। रिपोर्टों से मुताबिक कर्नाटक सरकार सभी स्कूलों को भगवा रंग का पेंट कराने के बारे में सोच रही है।

इन आरोपों का जवाब देते हुए कर्नाटक सरकार के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि स्कूलों के डिजाइन को लेकर फैसला आर्किटेक्ट का होता है और अगर वह स्कूल पर भगवा रंग का पेंट कराने का सुझाव देते हैं तो सरकार उस पर आगे बढ़ेगी।

 उन्होंने कहा कि क्या यह हम तय नहीं कर सकते हैं कि यह दरवाजे, खिड़कियां और सीढ़ियां पर कौन सा रंग होनी चाहिए? हम आर्किटेक्ट के ओर से प्रस्तुत डिजाइन के आधार पर अपना अंतिम फैसला लेंगे। कुछ लोगों को कुछ रंगों से एलर्जी होती है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके झंडे में भगवा क्यों है, उन्हें पूरी तरह से हटा दें। वह अपने झंडे को पूरी तरह से हरे रंग से क्यों नहीं रंग देते। 

इस बीच, विपक्षी पार्टियां और शिक्षाविद स्कूलों में होने वाले इस पेंट को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। सरकार की योजना के अनुसार स्कूल की सभी क्लासेस में एक ही रंग और एक ही तरह की संरचना देखने को मिलेगी। इसके अलावा स्कूल की दीवार पर स्वामी विवेकानंद की कहीं हुई बातें को लिखा जाएगा।

 कर्नाटक स्कूल, पीयूसी के छात्र 10 मिनट तक करेंगे ध्यान 

 कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कर्नाटक के सभी स्कूलों और पीयूसी कॉलेजों को सभी छात्रों के लिए "ध्यान" करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। जारी किए गए इस नोटिस के अनुसार, कर्नाटक के स्कूलों और पीयूसी कॉलेजों के सभी छात्रों को क्लास शुरू होने से पहले ध्यान करने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें