Hindi Newsकरियर न्यूज़The meeting of the Council of Studies in Purvanchal University will be held till 25 May

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अध्ययन परिषद की बैठक 25 मई तक होगी

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2०2० के अनुरूप न्यूनतम समान पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2०21 -22 से लागू करने के संबंध में मंगलवार को आनलाइन बैठक विचार-विमर्श किया...

Saumya Tiwari एजेंसी, जौनपुरWed, 19 May 2021 12:45 AM
share Share

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2०2० के अनुरूप न्यूनतम समान पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2०21 -22 से लागू करने के संबंध में मंगलवार को आनलाइन बैठक विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने की।
कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने कहा कि प्रत्येक दशा में 25 मई के पूर्व सभी विषयों की अध्ययन परिषदों की बैठक संपन्न कराकर सत्र 2०21-22 से लागू करने के लिए संस्तुति सहित आख्या विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग को मेल कर दी जाये।
उन्होंने कहा कि इसे प्रत्येक विषय के संयोजक अपने-अपने विषय के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके अपनी अध्ययन परिषद के साथ विचार-विमर्श करके सहमति के आधार पर निधार्िरत समय पर आख्या/रिपोर्ट को अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि विद्या परिषद एवं कार्य परिषद की बैठकों में अध्ययन परिषद की संस्तुतियों को प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करके शासन को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा सके ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें