बढ़ सकती है डीएलएड प्रशिक्षण के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
डीएलएड प्रशिक्षण 2021 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भेज कर आवेदन के लिए पंजीकरण करवाने की आखिरी तिथि 15 सितम्बर तक करने का अनुरोध किया...
Anuradha Pandey विशेष संवाददाता, राज्य मुख्यालयThu, 2 Sep 2021 07:50 AM
डीएलएड प्रशिक्षण 2021 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भेज कर आवेदन के लिए पंजीकरण करवाने की आखिरी तिथि 15 सितम्बर तक करने का अनुरोध किया है। अब आवेदन शुल्क 16 सितम्बर और आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तारीख 17 सितम्बर करने का प्रस्ताव है। पहले जारी समयसारिणी के अनुसार आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि एक सितम्बर तय की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।