Hindi Newsकरियर न्यूज़The copies will be examined in front of the students in Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों के सामने होगी कॉपियों की जांच

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith: कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को प्रार्थना पत्र देना होगा जिसमें विषय और समस्या दर्ज करेंगे।

Saumya Tiwari वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीMon, 19 Sep 2022 06:47 AM
share Share

बीए वार्षिक परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी दुरुस्त करने के लिए विद्यापीठ प्रशासन विद्यार्थियों के सामने कॉपियों की जांच की व्यवस्था बना रहा है। वार्षिक परीक्षा के परिणाम में अंक, उपस्थिति और ग्रेड को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं। स्नातक स्तर पर हर विषय के लिए एक अलग कमेटी बनाई जाएगी।

स्नातक वार्षिक परीक्षा परिणाम के नतीजे पिछले सप्ताह जारी हुए। हालांकि रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां थीं। जिसे लेकर छात्र संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया और बात बेमियादी भूख हड़ताल तक पहुंच गई। कुलपति ने इस मामले पर भूख हड़ताल पर बैठे दो गुटों को दो दिन में मनाकर रिजल्ट की गड़बड़ी दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है। छात्रों की शिकायत दूर करने के लिए कॉपियां उनके सामने ही जांचने की व्यवस्था कराई जा रही है।

कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को प्रार्थना पत्र देना होगा जिसमें विषय और समस्या दर्ज करेंगे। हर विषय के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी के सामने छात्रों की मौजूदगी में कॉपियां खोली जाएंगी और नंबर, उपस्थिति व अंकों की जांच होगी। जरूरी हुआ तो कॉपियों की दोबारा जांच भी कराई जाएगी। कुलपति ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए स्नातक के वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद सिर्फ इस बार के लिए यह व्यवस्था की गई है। कॉपियों की जांच के लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें