THDC Recruitment 2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में ट्रैनी इंजीनियर के पदों भर्ती, 29 मार्च तक करें आवेदन
गेट 2023 स्कोर रखने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इंजीनियरिंग की डिग्री और गेट स्कोर र
THDC India Limited Recruitment 2024 : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने ट्रैनी इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन ) पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। टीएचडीसी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
टीएचडीसी की इस वैकेंसी में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)-2023 में भाग लिया हो। अभ्यर्थियों का चयन गेट 2023 स्कोर के जरिए किया जाएगा। टीएचडीसीआईएल की इंजीनियर ट्रेनी (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मेडिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों गेट स्कोर की मेरिट के आधार पर नियुक्त किए जाएंगे।
रिक्तियों का संख्या :
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में रिक्तियों का ब्योरा: टीएचडीसी की इंडिया की इस वैकेंसी में इंजीनियर ट्रैनी के कुल 100 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 2024 भर्ती की आयु सीमा :
इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
टीएचडीसी इंडिया भर्ती के लिए आवेदन शुल्क :
इस भर्ती में सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी एनसीएल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
टीएचडीसी इंडिया भर्ती में ऐसे करें आवेदन :
- टीएचडीसी की आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए लिंक Job Opportunities पर क्लिक करें।
-अब Apply link पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क जमा कराएं और आवेदन सब्मिट का उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।