Hindi Newsकरियर न्यूज़TET validity: TET is now valid for life NCTE has released official notification

TET validity: TET की मान्यता अब जीवनभर, NCTE ने जारी किया आधिकारिक नोटिफिकेशन

केंद्र सरकार  शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को सात के बजाय बढ़ाकर जीवनभर करने का आदेश जारी कर चुकी हैं। अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 10 June 2021 12:04 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार  शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को सात के बजाय बढ़ाकर जीवनभर करने का आदेश जारी कर चुकी हैं। अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने भी इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अब एक बार टीईटी पास करने पर यह जीवन भर के लिए मान्य रहेगा। शिक्षा मंत्रालय के इस फैसले से शिक्षक की नौकरी का सपना देखने वाले लाखों युवाओं को फायदा होगा। एनटीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ncte.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है।

सरकार ने आदेश जारी करते हुए यह भी साफ कर दिया था कि यह आदेश 2011 से प्रभावी होगा। इसलिए राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन टीईटी की वैधता अवधि के पुनर्निधारण करने या नया टीईटी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए जरूरी कदम उठायेंगे । 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें