Hindi Newsकरियर न्यूज़TET validity extended: Due to the validity of TET for life these candidates who have passed the UPTET have the hope of a job

TET validity extended: TET की वैधता आजीवन होने से UPTET पास किए इन उम्मीदवारों में जगी नौकरी की आस

TET validity extended: शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अधि आजीवन करने से हजारों उन अभ्यार्थियों में नौकरी की उम्मीद जगी है जो समयसीमा बीतने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Fri, 4 June 2021 08:15 AM
share Share

TET validity extendedशिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अधि आजीवन करने से हजारों उन अभ्यार्थियों में नौकरी की उम्मीद जगी है जो समयसीमा बीतने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे। यूपी टीईटी की वैधता पांच साल और सीटीईटी की सात साल हैय़ यूपी में पहली बार 2011 में टीईटी परीक्षा कराई गई थी>

केंद्र सरकार के फैसले से साफ हो गया है कि 2011 से अब तक सभी सफल अभ्यार्थियों के प्रमाणपत्र वैध हो गए हैं इस फैसले से बेरोजगार अभ्यर्थियों के अध्यापकों के भी हित भी हैं। अगर उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के प्रमोशन में टीईटी लागू होता है तो पूर्व में सफल शिक्षकों को दोबारा से परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। उम्र के इस पड़ाव पर परीक्षा होती थी, जिसमें सफल हो पाना कठिन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें