TET: महाराष्ट्र के 40 हजार से ज्यादा शिक्षकों को मिली राहत, जानें क्या है मामला
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र को आजीवन मान्य करने का आदेश कर दिया है। एनसीईटी ने सभी राज्यों को भी राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा के...
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र को आजीवन मान्य करने का आदेश कर दिया है। एनसीईटी ने सभी राज्यों को भी राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र पर निर्णय लेने को कहा है। इसी का लाभ लेते हुए महाराष्ट्र के 40,000 शिक्षकों को नया शिक्षक पात्रता का सर्टिफिकेट मिल गया है, क्योंकि उनकी सात साल की वैधता समाप्त हो रही थी।
इसलिए एनसीटीई ने भी टीईटी पास शिक्षकों आजीवन वैधता देने का निश्चय किया है।
टाइम्स ऑफ इडिया वेबसाइट के मुताबिक महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन जो राज्य में टीईटी की परीक्षा कराती के कमिश्नर तुकाराम सुपे का कहना है कि हमने भी टीईटी की वैधता बढञाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। जिन उम्मीदवारों के दोबारा जारी होने हैं उन उम्मीदवारों पर भी हम काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अब तक सीटीईटी और टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता केवल सात साल तक ही थी। शिक्षक बनने के लिए सात साल बाद युवाओं को दोबारा से सीटीईटी या टीईटी की परीक्षा में बैठना पड़ता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।