Hindi Newsकरियर न्यूज़Teachers will soon be recruited in Madhya Pradesh :: Higher Education Minister

मध्य प्रदेश में शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती:: उच्च शिक्षा मंत्री

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने शासकीय महाविद्यालयों में अध्यापन और गैर-अध्यापन कैडर के पांच प्रतिशत खाली पदों को भरने का फैसला किया है।यादव ने कहा किअध्यापन...

Anuradha Pandey एजेंसी, जबलपुरThu, 10 Dec 2020 07:44 AM
share Share

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने शासकीय महाविद्यालयों में अध्यापन और गैर-अध्यापन कैडर के पांच प्रतिशत खाली पदों को भरने का फैसला किया है।यादव ने कहा किअध्यापन और गैर अध्यापन की लगभग सभी खाली सीटें अगले तीन साल में लिखित परीक्षा के जरिए भर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा तथा इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रदेश भर में एक जनवरी से शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा में अध्ययन फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मंत्री ने कहा कि विभाग प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मार्च-अप्रैल 2021 में वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की योजना तैयार कर रहा है।

यादव ने कहा कि महामारी की स्थिति के आधार पर वार्षिक परीक्षा किस तरह आयोजित की जाएं? इसे लेकर शिक्षकों के साथ परामर्श चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें