Hindi Newsकरियर न्यूज़Teachers will have to give maths test Directorate of Education will take exam

शिक्षकों को देनी होगी गणित की परीक्षा, शिक्षा निदेशालय लेगा एग्जाम

शिक्षा निदेशालय ने मिशन गणित के तहत शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों की गणित की परीक्षा होगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दि

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीMon, 10 July 2023 11:13 PM
share Share

शिक्षा निदेशालय ने मिशन गणित के तहत शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों की गणित की परीक्षा होगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता में सभी सहायक शिक्षक, टीजीटी गणित और पीजीटी गणित शिक्षक हिस्सा लेंगे। शिक्षकों को कम से कम प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता स्कूल, क्षेत्रीय, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। स्कूल स्तर पर इसकी शुरुआत हो चुकी है। जबकि राज्य स्तर पर अगस्त में प्रतियोगिता होगी।

सर्कुलर के अनुसार, टीएलएम शिक्षण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जामा मस्जिद स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-1 के प्रधानाचार्य गय्यूर अहमद ने बताया कि गणित शिक्षकों की क्षमता उभारने को लेकर यह प्रतियोगिता होती है। इसमें शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री को तैयार करते हैं। बेहतर सामग्री को शिक्षण के लिए दूसरे शिक्षकों से साझा किया जाता है ताकि छात्रों में गणित की समझ आसानी से विकसित की जा सके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें