अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक ट्रेंड किए जाएंगे
झारखंड के 4416 लीडर स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन्हें यह प्रशिक्षण अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को पढ़ाने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग...
झारखंड के 4416 लीडर स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन्हें यह प्रशिक्षण अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को पढ़ाने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग अगले पांच साल का शेड्यूल तैयार कर रही है। इसमें प्रधानाध्यापक को उनके नेतृत्व विकास और शिक्षकों को क्षमता विकास के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। लीडर स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
शिक्षकों को अंग्रेजी में पढ़ाने और बातचीत करने का कौशल विकसित किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर के संस्थानों और विशेषज्ञों से तकनीकी सहयोग लेकर शिक्षकों के पढ़ाने की क्षमता को बेहतर किया जाएगा। एनसीईआरटी एनआईईपीए और अन्य विशेषज्ञ संस्थानों के तकनीकी सहयोग से शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण की अवधि विषय स्वरूप को शामिल किया जाएगा, ताकि हर चरण में होने वाले प्रशिक्षण में निरंतरता बनी रहे। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों की स्कूल स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी कि उनमें प्रशिक्षण का कितना लाभ दिख रहा है। इस प्रशिक्षण में जिन शिक्षकों पर बेहतर रिजल्ट दिखेगा, उन शिक्षकों को मेंटर शिक्षक के रूप में मान्यता दी जाएगी और इनके माध्यम से इनके समेत दूसरे विद्यालयों को जोड़ा जाएगा। यह मेंटर शिक्षक दूसरे शिक्षकों से लगातार संपर्क में रहेंगे और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
राज्य स्तरीय कमेटी करेगी विषयवार शिक्षकों का चयन
लीडर स्कूलों में विषयवार शिक्षकों का चयन विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित स्टेट स्टीरिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी करेगी। यह कमेटी ही इन स्कूलों में विषयवार शिक्षकों का चयन करेगी। अगर शिक्षक नहीं हैं तो उनकी नियुक्ति और प्रतिनियुक्ति करने का भी अधिकार इस कमेटी को होगा। हर विषय के कम से कम एक शिक्षक अनिवार्य रूप से होंगे, जबकि हिंदी, अंग्रेजी और गणित के दो-दो शिक्षक होंगे। लीडर स्कूलों में रखे जाने वाले शिक्षकों में शैक्षणिक और शैक्षणिक उपलब्धियों, उनके कार्य अनुभव, उनके चिंतन कौशल, सकारात्मक सोच और इनोवेशन को प्राथमिकता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।