खुशखबरी, 31000 सहायक शिक्षकों का मानदेय 10 फीसदी बढ़ेगा, 3 माह का एरियर भी मिलेगा
झारखंड के 31 हजार पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। इनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आकलन परीक्षा में सफल हुए इन पारा शिक्षकों को 29 सितंबर 2023 के प्रभाव से ही मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
झारखंड के 31 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आकलन परीक्षा में सफल हुए इन पारा शिक्षकों को 29 सितंबर 2023 के प्रभाव से ही मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है। आकलन परीक्षा में पहली से पांचवीं तक के सफल 25,614 प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1200 और छठी से आठवीं तक के सफल 5339 पारा शिक्षकों के मानदेय में 1400 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। इन्हें एरियर के साथ मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को संबंधित सफल पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ोतरी के साथ प्रस्ताव देने को कहा गया है।
जनवरी 2023 के प्रभाव से यह बढ़ोतरी होनी थी 2023 का साल बीत गया, लेकिन करीब पांच से छह हजार पारा शिक्षकों के मानदेय में चार फीसदी मानदेय की वार्षिक बढ़ोतरी नहीं हो सकी। एक जनवरी 2023 के प्रभाव से यह बढ़ोतरी होनी थी, लेकिन नगर निकाय को अधिकार नहीं देने की वजह से यह बढ़ोतरी नहीं हो सकी। बाकि जगहों पर पंचायत व प्रखंड स्तर से एप्रुवल मिल गया, जिसके बाद वार्षिक चार फीसदी मानदेय में बढ़ोतरी हो गई।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य
परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश में स्पष्ट किया है कि 29 सितंबर के प्रभाव से आकलन परीक्षा में सफल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय की बढ़ोतरी हो सकेगी। पारा शिक्षकों को 3 महीने के एरियर का भी भुगतान होगा। वर्तमान में सभी जिलों से अब तक प्रस्ताव नहीं आया है, जिससे दिसंबर महीने से भुगतान पर संशय नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।