TBSE Result 2024 Live Updates, tripuraresults.nic.in : जारी हुआ त्रिपुरा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, Direct Link
TBSE Result 2024 Live Updates: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन टीबीएसई ने 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। त्रिपुरा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट tbresults.tripura.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
TBSE Result 2024 Live Updates: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन टीबीएसई ने 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। त्रिपुरा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट tbresults.tripura.gov.in , tbse.tripura.gov.in और tripurainfo.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस वर्ष 12वीं में 79.27 प्रतिशत और 10वीं में 87.54 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। त्रिपुरा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 से 23 मार्च तक और त्रिपुरा बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी। 10वीं और 12वीं परिणाम के साथ मदरसा फाजिल और मदरसा आलिम के नतीजे भी जारी किए जाएंगे।
कक्षा 10वीं में 33000 और कक्षा 12वीं में 23700 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। आज नतीजे काउंसिल ऑडोटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे जो दोपहर 12 बजे शुरू होगी। पिछले साल कक्षा 10वीं में 86.02 फीसदी और कक्षा 12वीं में 83.2 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले साल कक्षा 12वीं में धलई जिले का रिजल्ट सबसे खराब रहा था। यहां सिर्फ 69.96 फीसदी बच्चे ही पास हुए थे।
Tripura Board Result 2024 : कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले त्रिपुरा बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट tbseresults.tripura.gov.in, tbse.triputa.gov.in, tripuraresults.nic.in में से किसी एक वेबसाइट पर जाएं।
जिस भी कक्षा का परिणाम देखना हो उसका विकल्प चुनें।
रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारियां भरें। सबमिट पर क्लिक करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा
भविष्य के लिए अपने परिणाम की कॉपी डाउनलोड कर के अपने पास रख लें।
अगर कोई छात्र या छात्रा अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी कॉपियों की रिचेकिंग या स्क्रूटिनी और रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसका शेड्यूल टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, tbse.tripura.gov.in पर अलग से जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।