Hindi Newsकरियर न्यूज़Tamil Nadu cancels half yearly exams for government school students

तमिलनाडु में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं रद्द

तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मद्देनजर सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। आमतौर पर राज्य के...

Pankaj Vijay एजेंसी, ईरोडWed, 16 Dec 2020 03:45 PM
share Share

तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मद्देनजर सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। आमतौर पर राज्य के सरकारी विद्यालयों तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में इसी महीने यानी दिसंबर में अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण विद्यालय अब तक फिर नहीं खुले हैं। 

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री के. ए. सेगोट्टैयन ने संवाददाताओं को बताया कि अगर जरूरी हो तो निजी विद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी की इजाजत मिलने के बाद कोरोना वायरस के मद्देनजर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम कम किया गया है

उन्होंने बताया कि अब नौवीं कक्षा तक के छात्रों को उनके निर्धारित पाठ्यक्रम का महज 50 प्रतिशत हिस्सा ही पढ़ाया जाएगा। वहीं 10 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को 65 प्रतिशत पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, “चूंकि 10 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को दूसरे राज्यों के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होती है, इसलिए उन्हें उनके पाठ्यक्रम का 65 प्रतिशत हिस्सा पढ़ाया जाएगा।”  

नये साल में विद्यालयों को फिर से खोलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में शिक्षा विभाग, परिजनों तथा छात्रों से परामर्श करने के बाद मुख्यमंत्री फैसला लेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें