Hindi Newsकरियर न्यूज़Swatantrata Diwas Wishes 2023: This Independence Day wish your loved ones with these selected messages

Swatantrata Diwas Wishes 2023: आज स्वतंत्रता दिवस इन प्यार भरे चुनिंदा संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं

Independence Day Wishes 2023, Swatantrata Diwas Quotes in Hindi: 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस खास दिन की अपनों को भेजें इन चुनिंदा मैसेज से शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 08:34 AM
share Share
Follow Us on

Independence Day Wishes 2023: हमारा भारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर उन अमर शहीदों को याद किया जाता है और श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तरों में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस खास दिन की लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेजें अपनों को बधाई-

खुशनसीब हैं वो जो अपने वतन पर मर-मिट जाते हैं
मरकर भी ऐसे लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

भारत मां तेरी गाथा
तेरी है सबसे ऊंची शान
शीश झुकाएं सब तेरे आगे
सब दें तुझे सम्मान
भारत मां की जय हो.
Happy Independence Day 2023

ये हमारी खुशनसीबी है कि
जीवन मिला हमें भारत देश में
कभी कोई भूल न पाएगा
इस देश की मिट्टी को सातों जन्म तक
दिल में बसी रहेगी सदा इसकी याद.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

इंसानियत को जहां दिया जाता है पहला दर्जा
वो मेरा देश हिंदुस्तान ही है.
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई !

कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई 2023

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें