हैरानी : दिल्ली के 77 फीसदी गेस्ट स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा में फेल
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक ही खुद परीक्षा में फेल हो गए हैं। इन स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों में से 77.5 फीसदी भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंक भी हासिल नहीं...
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक ही खुद परीक्षा में फेल हो गए हैं। इन स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों में से 77.5 फीसदी भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंक भी हासिल नहीं कर पाए। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर इसका खुलासा किया है।
इसके बावजूद, दिल्ली सरकार हाईकोर्ट से इन अतिथि शिक्षकों की सेवा अगले छह माह के लिए बढ़ाने की गुहार लगा रही है। डीएसएसबी ने बताया कि नियमित शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा में 21,135 अतिथि शिक्षकों में से 16,383 (77.5%) अतिथि शिक्षक पास होने के लिए न्यूनतम अंक भी नहीं ला सके। मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को होगी। डीएसएसएसबी ने गैर सरकारी संगठन ‘सोशल ज्यूरिस्ट' की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल द्वारा दाखिल याचिका के जवाब में यह जानकारी दी है।
डीएसएसबी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के शुरू होने तक सरकारी स्कूलों के लिए करीब 9,956 नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की भरपूर कोशिश कर रही है। ऐसे में शिक्षा निदेशालय को विचार करना है कि फेल हुए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं जारी रखें या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।