Hindi Newsकरियर न्यूज़Study of modern subjects in ITI from today

आईटीआई में आधुनिक विषयों की पढ़ाई आज से

बिहार के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने की कार्रवाई पूरी होने लगी है। पांच सितम्बर से राज्य के 20 आईटीआई में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), प्रोडक्ट डिजाइनर एवं डेव

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो, ​​​​​​​पटनाTue, 5 Sep 2023 06:59 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने की कार्रवाई पूरी होने लगी है। पांच सितम्बर से राज्य के 20 आईटीआई में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), प्रोडक्ट डिजाइनर एवं डेवलपर, कैम प्रोग्रामर सीएनसी मिलिंग, प्रोडक्टर डिजाइनर जेनेरिक सहित अन्य आधुनिक विषयों की पढ़ाई शुरू होगी। 27 सितम्बर को 24 और आईटीआई में दो-दो उन्नत विषयों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बाकी 16 आईटीआई में उन्नत विषयों की पढ़ाई 27 नवम्बर को शुरू होगी। अधिकारियों के अनुसार पिछले साल से ही आईटीआई को अपग्रेड करने का काम चल रहा था। इसके तहत लैब और वर्क्सशॉप बनाए जाने हैं। चूंकि 20 आईटीआई में लैब बनकर तैयार हो चुके हैं। इसलिए जिन विषयों की पढ़ाई लैब में हो सकती है, उसकी पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है। भवन निर्माण विभाग के माध्यम से अत्याधुनिक लैब बनाए जा रहे थे। 40 आईटीआई में भवन निर्माण विभाग ने नवम्बर तक लैब तैयार करने की बात कही है। इसके बाद पहले चरण के सभी 60 आईटीआई में आधुनिक विषयों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। श्रम संसाधन विभाग ने पहले दिसंबर 2022 तक ही चयनित सभी 60 आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने का लक्ष्य तय किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें