सरकारी स्कूल में छात्र फसलों की जानकारी मिलेगी
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को विभिन्न फसलों से रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक कक्षाओं में ग्रीन कॉर्नर बनेंगे। यहां रबी, खरीफ और जायद की फसलों के बारे जानकारी दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को विभिन्न फसलों से रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक कक्षाओं में ग्रीन कॉर्नर बनेंगे। यहां रबी, खरीफ और जायद की फसलों के बारे जानकारी दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक कैलेंडर में हर माह की गतिविधियां निर्धारित कर दी हैं। कक्षा में ग्रीन कॉर्नर हर फसल के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। जुलाई में छात्रों के लिए खरीफ की फसल से संबंधित गतिविधियां होंगी। नवंबर में रबी की फसल से रूबरू कराया जाएगा। छात्र लाइव तरीके से बीजारोपण सीखेंगे। इससे छात्रों को यह जानकारी मिलेगी कि किस मौसम में कौन सी फसल उगाई जाती है और उसे काटने का कौन सा उचित समय होता है। एक शिक्षक ने बताया कि छात्र जब खुद बीजारोपण करेंगे और उसकी उत्पत्ति देखेंगे तो फसल की पहचान कर सकेंगे। जामा मस्जिद स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-1 के प्रधानाचार्य गय्यूर अहमद ने बताया कि छात्रों को फसलों से रूबरू कराने के लिए प्राथमिक कक्षाओं में ग्रीन कॉर्नर की पहल की गई है। जब प्राथमिक कक्षा से ही छात्रों को फसलों के बारे में जानकारी होगी तो उससे छात्रों में कृषि के प्रति समझ विकसित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।