सेमेस्टर परीक्षा के शेड्यूल और सिलेबस को लेकर बीएचयू में दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का धरना
BHU Semester Exam 2022: सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि और सिलेबस को लेकर बीएचयू केंद्रीय कार्यालय पर कला संकाय के छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय पर पुलिस फोर्स भी तैना
BHU Semester Exam 2022: सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि और सिलेबस को लेकर बीएचयू केंद्रीय कार्यालय पर कला संकाय के छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय पर पुलिस फोर्स भी तैनात रही मगर छात्र-छात्राएं अपनी तीन सूत्री मांगों पर डटे रहे। मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने का छात्रों ने ऐलान किया है।
बीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि और दो परीक्षाओं के बीच अंतराल बढ़ाने की मांग के साथ छात्रों ने सोमवार को कला संकाय प्रमुख को ज्ञापन दिया था। सुनवाई न होने पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं केंद्रीय कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि बिना सिलेबस पूरा कराए ही सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसके साथ ही परीक्षाओं के बीच में गैप भी नहीं है जिससे छात्र तैयारी कर सकें।
मंगलवार को धरनास्थल पर छात्राओं की भी बड़ी संख्या दिखी। तीन सूत्री मांगों में छात्रों ने परीक्षा तिथि 20 से 25 दिन आगे बढ़ाने, परीक्षाओं के मध्य कम से कम तीन दिन का अंतराल रखने और भाषा की परीक्षा सबसे अंत में रखने की मांग की। मंगलवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने भी छात्रों को समझाने की कोशिश की मगर वे नहीं माने। देररात तक छात्र धरने पर बैठे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।