Hindi Newsकरियर न्यूज़Students in engineering colleges will learn to make supercomputers

इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र सीखेंगे सुपर कंप्यूटर बनाना

आईसीटीई ने नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन शुरू किया है जिसके तहत एमआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र सुपर कम्प्यूटर बनाना सीख सकेंगे। इसके लिए कोर्स शुरू करने से पहले सुपर कम्प्यूटर को लेकर शिक्षक

Alakha Ram Singh मुजफ्फरपुर, मृत्युंजयTue, 16 Jan 2024 11:19 AM
share Share

एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र सुपर कंप्यूटर बनाने के बारे में सीखेंगे। एआईसीटीई के द्वारा शुरू नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक के छात्रों को हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटर सिस्टम के बारे में जानकारी दी जायेगी। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि आधुनिक तकनीक के बारे में छात्रों को जानकारी देने के लिए यह मिशन शुरू किया गया है। एमआईटी में भी छात्रों को हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटर सिस्टम के बारे में जानकारी देने के लिए सुपर कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू होगी। एमआईटी में पहले हमलोग छात्रों को एआई के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इंजीरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले बीटेक छात्रों को क्वांटम कंप्यूटर की जानकारी दी जायेगी। एआईसीटीई ने सुपर कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसमें कहा है कि आधुनिक तकनीक और रिसर्च के लिए हाई परफार्मेंस कंप्यूटर सिस्टम की पढ़ाई की शुरुआत की जा रही है। बड़े डाटा को तैयार करने के लिए हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटर सिस्टम की काफी मांग है। इसके तहत छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, क्वाइंटम कंप्यूटिंग के बारे में बताया जायेगा।

एडवांस कंप्यूटिंग जानने में होगी आसानी
एआईसीटीई के अनुसार हाई परफार्मेंस कंप्यूटर सिस्टम जान लेने के बाद बीटेक के छात्रों को एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) जानने में आसानी होगी। आने वाला समय एडवांस कंप्यूटिंग का है, इसलिए छात्रों को इस तकनीक के बारे में अभी से जानना जरूरी है। सभी इंजनीयरिंग कॉलेजों में इस कोर्स को शुरू करने के लिए एआईसीटीई ने निर्देश दिया है। इसके अलावा छात्रों को संवाद कौशल भी इस कोर्स में सिखाया जायेगा।

कोर्स से पहले शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग
इंजीनियरिंग कॉलेजों में हाई परफार्मेंस कंप्यूटर सिस्टम कोर्स शुरू करने से पहले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी। यह ट्रेनिंग 5 से 23 फरवरी तक पुणे और बेंगलुरू में होगी। पुणे की ट्रेनिंग पांच से 16 फरवरी और बेंगलुरू की 12 से 23 फरवरी तक चलेगी। इसमें देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों से 100 शिक्षक भाग लेंगे। ट्रेनिंग में शिक्षकों को हाई परफार्मेंस कंप्यूटर सिस्टम की बेसिक जानकरी के अलावा शेल स्क्रिप्टिंग, प्रोग्रामिंग मॉडल्स के बारे में बताया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें