यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों ने दी तहरीर
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के परसासुमाली टोला नौडिहवा के दो छात्रों ने थाने में शिकायती पत्र देकर एक विद्यालय पर आरोप लगाया है कि विद्यालय की लापरवाही से प्रवेश पत्र नहीं मिला। इस वजह से दोनों छात्र
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के परसासुमाली टोला नौडिहवा के दो छात्रों ने थाने में शिकायती पत्र देकर एक विद्यालय पर आरोप लगाया है कि विद्यालय की लापरवाही से प्रवेश पत्र नहीं मिला। इस वजह से दोनों छात्र हाईस्कूल की परीक्षा से वंचित रह गए।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसासुमाली टोला नौडिहवा निवासी बैजनाथ साहनी व रामकिशुन ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है दोनों ने वर्ष 2021 मे कक्षा 9 मे नामांकन कराया था। वर्ष 2022 में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालय में सभी फीस भी जमा की। जब प्रवेश पत्र लेने गए तो प्रधानाचार्य ने दो दिनों तक यह कहते हुए दौड़ाया कि प्रवेश पत्र आ रहा है। 23 मार्च को पता चला कि प्रवेश पत्र नहीं आया है। विद्यालय की लापरवाही के कारण दोनों छात्र हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा से वंचित रह गए। दोनों छात्रों ने शिकायती पत्र देकर विद्यालय व प्रधानाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सोनौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।