दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र सलाहकार बोर्ड गठित
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र सलाहकार बोर्ड (एसएबी) के लिए छात्रों का चयन कर लिया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 20 स्कूलों के 750 छात्र बोर्ड के सदस्य और महासचिव बनने के लिए चयनित किए गए हैं।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र सलाहकार बोर्ड (एसएबी) के लिए छात्रों का चयन कर लिया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 20 स्कूलों के 750 छात्र बोर्ड के सदस्य और महासचिव बनने के लिए चयनित किए गए हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर के तहत छात्र सलाहकार बोर्ड इन स्कूलों में छात्रों की आवाज के रूप में कार्य करेंगे। स्कूल की गतिविधियों के डिजाइन करने, प्रबंधन में और उसे लागू करने की दिशा में काम करेंगे। इस संबंध में पहली बार पांच अप्रैल को बैठक होने जा रही है। इसमें सभी पायलट स्कूल के प्रमुखों, दो समन्वयक शिक्षक और चयनित छात्र सलाहकार बोर्ड के महासचिव और सदस्यों को बुलाया गया है, जिसमें विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही एसएबी उप समिति को लेकर भी जिम्मेदारियां तय की गई हैं। इसमें संस्कृति, खेल, छात्र अनुशासन, ईएमसी, हैप्पीनेस शामिल हैं, जबकि सितंबर में स्वयं शिक्षण दिवस, अक्तूबर में सुरक्षित दिवाली जागरुकता सहित हर माह क लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल की गई हैं। पिछले वर्ष निदेशालय ने स्कूलों को छात्र सलाहकार बोर्ड के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे।
- ये स्कूल हैं शामिल
पायलट प्रोजेक्ट में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) को भी शामिल किया गया है। जिसमें नंद नगरी, गांधी नगर, द्वारका सेक्टर-22 और रोहिणी सेक्टर-17 स्थित एसओएसई है। इसके अलावा पश्चिमी विनोद नगर का सर्वोदय कन्या विद्यालय, मोरी गेट नंबर-1 का सर्वोदय बाल विद्यालय सहित कई दूसरे स्कूल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।