उत्तराखंड में 11 साल से नहीं बढ़ा इंटर्न डॉक्टरों का स्टाइपेंड
उत्तराखंड में स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर तीनों मेडिकल कॉलेजों के 50 फीसदी इंटर्न डॉक्टर रविवार को तीन घंटे के कार्यबहिष्कार पर रहे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह आंदोलन...
उत्तराखंड में स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर तीनों मेडिकल कॉलेजों के 50 फीसदी इंटर्न डॉक्टर रविवार को तीन घंटे के कार्यबहिष्कार पर रहे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह आंदोलन करते रहेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर उनका आंदोलन मजबूती के साथ चल रहा है। तमाम लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है।
उत्तराखंड में देश के सबसे कम स्टाइपेंड 7500 रुपए इंटर्न डॉक्टरों को दिया जा रहा है। तीनों मेडिकल कॉलेजों के 330 इंटर्न को डेढ़ माह से मानदेय दिया भी नहीं गया है। उधर आप के जिला मीडिया समन्वयक सुधीर पंत ने आप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इंटर्न डॉक्टरों की आवाज बुलंद की है।
प्राचार्य ने दोबारा भेजा प्रस्ताव-
प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने दोबारा से शासन को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को भेजे प्रस्ताव में छात्रों के आंदोलन एवं ज्ञापन के बारे में बताया गया है। प्रस्ताव में अन्य राज्यों के स्टाइपेंड को भी बताया गया है। प्राचार्य ने 17000 रुपए मासिक स्टाइपेंड की सिफारिश की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।