Hindi Newsकरियर न्यूज़STET Result bsebstet com: Results of Secondary Teacher Eligibility Test will be released shortly link will be available here

STET Result bsebstet.com: कुछ ही देर में जारी होंगे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम अब से कुछ ही देर बाद 2.30 बजे जारी कर दिए गए। बिहार बोर्ड की ओर से एसटीईटी के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जारी किए गए हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 04:26 PM
share Share

STET Result bsebstet.com: बीएसईबी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023) के नतीजे कुछ ही देर बाद जारी कर दिए गए हैं। एसटीईटी 2023 में कुल 79 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बिहार एसटीईटी के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर दोपहर 2.30 बजे घोषित किए गए। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। एसटीईटी 2023 में कुल 376177 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें कुल 300726 अभ्यर्थिी यानी 79 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Result Direct Link  पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

आपको बता दें कि 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक चली एसटीईटी परीक्षा में करीब 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बिहार बोर्ड ने अपने शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के 15 दिन के भीतर ही रिजल्ट की घोषणा कर अभ्यर्थियों को राहत दी है। बीएसईबी एसटीईटी के नतीजे बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जारी किए।

नॉर्मलाइजेशन पद्धति से तैयार हुआ रिजल्ट:
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने एसटीईटी परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए नॉर्मलाइजेशन पद्धति के जरिए तैयार किया है। नॉर्मलाइजेशन स्कीम में जिन अभ्यर्थियों को कठिन प्रश्नों वाला पेपर मिलता है उनको कुछ अंकों का वेटेज देकर आसान पेपर वाले अभ्यर्थियों के बराबर किया जाता है। वहीं आसान पेपर वाले अभ्यर्थियों को कम अंक या कहें तो तो कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं मिलता। 

बिहार बोर्ड एसटीईटी की आंसर की 15 सितंबर को जारी की थी। इन पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 18 सितंबर तक दिया गया था। वहीं कुछ विषयों की आंसर की बाद में जारी की गई थीं और ऑफिशियल वेबसाइट https://bsebstet.com/Grievance/Glog पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 तय थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें