एसटीईटी 2019 : बिहार बोर्ड अध्यक्ष बोले- सिलेबस में से आए सभी प्रश्न
बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 को लेकर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कदाचार मुक्त परीक्षा की व्यवस्था तमाम केंद्रों पर की गयी थी। सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी...
बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 को लेकर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कदाचार मुक्त परीक्षा की व्यवस्था तमाम केंद्रों पर की गयी थी। सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी से नजर रखी गई। सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करवायी गयी। लेकिन इसका विरोध कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा किया गया। प्रश्न पत्र देरी से केंद्रों पर दिये जाने के सवाल पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्न पत्र पांच से दस मिनट देरी से दिया गया। जितनी देर से प्रश्न पत्र दिया गया उतना अतिरिक्त समय अभ्यर्थियों को दिया गया।
सिलेबस के अनुसार ही आये सारे प्रश्न
सामाजिक विज्ञान में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे जाने पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि यह आरोप निराधार है। चूंकि सामाजिक विज्ञान में कई विषय शामिल हैं। ऐसे में एसटीईटी में सारे विषयों से प्रश्न पूछे जाने थे। सारे प्रश्न एसटीईटी सिलेबस के अनुसार ही पूछे गये हैं।
दस सेट में थे प्रश्न पत्र
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी के प्रश्न पत्र के लिए दस सेट तैयार किए थे। पेपर-1 और पेपर-2 की परीक्षा में 150-150 अंकों का प्रश्न पूछे गए थे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के थे। केंद्र पर देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्वयं राम लखन सिंह यादव सर्वोदय हाईस्कूल, कमला नेहरू उच्च माध्यमिक प्लस टू बालिका विद्यालय यारपुर, पटना हाई स्कूल, मिलर हाई स्कूल आदि केद्रों का औचक निरीक्षण किया।
दो लाख 47 हजार ने भरा था फार्म
राज्यभर से दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थी ने फार्म भरा था। कुल 317 परीक्षा केंद्र राज्य भर में बनाये गए थे। प्रथम पाली में एक लाख 81 हजार 738 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में लगभग 65 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पटना जिला की बात करें तो 29 केंद्र पर कुल 26 हजार 722 परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में 17 हजार 571 और दूसरी पाली में 8851 ने परीक्षा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।