Hindi Newsकरियर न्यूज़State Common Entrance Test Cell Maharashtra launched website for Maharashtra Common Entrance Test MHT CET 2023

MHT-CET 2023 की वेबसाइट हुई लॉन्च, यहां देखें परीक्षा की तारीखें

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2023 की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अब से सभी एमएचटी सीईटी 2023 परीक्षाओं के लिए

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 04:50 PM
share Share

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2023 की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अब से सभी एमएचटी सीईटी 2023 परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, एडमिट कार्ड जारी करना और स्कोरकार्ड घोषणाएं इस नई आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर की जाएंगी।

आधिकारिक वेबसाइट के साथ, CET महाराष्ट्र सेल ने मेडिरकल एजुकेसन, टेक्निकल एजुकेशन और हायर एजुकेशन परीक्षाओं के लिए एमएचटी सीईटी सिलेबस की भी घोषणा की है।

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, CET सेल द्वारा MAH-LLB (5 वर्ष) परीक्षा को भी 2 अप्रैल को पुनर्निर्धारित किया गया है। पहले यह परीक्षा इस साल 1 अप्रैल को होनी थी। उम्मीदवार परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org देख सकते हैं।

स्टेट सीईटी सेल महाराष्ट्र ने MAH MBA/MMS CET 2023, MAH LLB (5 years) CET 2023, MHT CET 2023, MAH LLB (3 years) CET 2023 और कई अन्य प्रवेश परीक्षा के लिए कोर्स वाइज सिलेबस जारी किया है। आइए जानते हैं परीक्षा की तारीखों के बारे में।

MAH-MBA/MMS-CET: 18 और 19 मार्च

MAH-MCA-CET: 25 और 26 मार्च

MAH-LLB (5-year integrated course):  2 अप्रैल

MAH-BA/BSc-BEd CET: 2 अप्रैल

MAH-LLB (3-year integrated course): 2 और तीन अप्रैल

MAH-BHMCT: 20 अप्रैल

MAH-BPlanning CET: 23 अप्रैल

MAH-MPEd CET: CET Online - 23 अप्रैल (फील्ड टेस्ट 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा।

MAH-BEd and ELCT-CET:  23 से 25 अप्रैल

MAH-BPEd-CET: CET Online - 3 मई (फील्ड टेस्ट 4 मई से 6 मई तक)

MAH-AAC CET (Offline mode): 16 अप्रैल

MAH-MEd CET: 8 मई

MAH-MArch CET: 30 अप्रैल

MAH-MHMCT CET: 30 अप्रैल

MAH-BDesign CET: 30 अप्रैल

MHTCET: पीसीएम 9 मई से 13 मई (पीसीबी - 15 मई से 20 मई)

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें