डीएलएड की परीक्षा में प्रदेश के 250 शिक्षक किये गए निष्कासित
परीक्षा में कदाचार करते शिक्षक छात्र को अक्सर पकड़ते हैं। लेकिन अब खुद शिक्षक ही कदाचार करते पकड़े जा रहे हैं। यह डीएलएड परीक्षा के दौरान हुआ है। एनआईओएस द्वारा करवायी जा रही डीएलएड कोर्स की परीक्षा के...
परीक्षा में कदाचार करते शिक्षक छात्र को अक्सर पकड़ते हैं। लेकिन अब खुद शिक्षक ही कदाचार करते पकड़े जा रहे हैं। यह डीएलएड परीक्षा के दौरान हुआ है। एनआईओएस द्वारा करवायी जा रही डीएलएड कोर्स की परीक्षा के दौरान कई शिक्षक कदाचार करते पकड़े गये। .
पकड़े जाने के बाद संबंधित शिक्षकों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। एनआईओएस की मानें तो देशभर से दो हजार शिक्षक डीएलएड की परीक्षा में निष्कासित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बिहार के शिक्षकों की संख्या है। बिहार से 500 शिक्षक नकल करते पकड़े गये हैं। ज्ञात हो कि डीएलएड कोर्स के अंतर्गत चार सेमेस्टरों की परीक्षा ली गयी थी। बिहार में केवल हर सेमेस्टर में सौ से लेकर 175 शिक्षक नकल करते पकड़े गये हैं। .
नहीं मिलेगा रिजल्ट कार्ड
एनआईओएस द्वारा मई के दूसरे सप्ताह में डीएलएड का रिजल्ट जारी किया जायेगा। जो शिक्षक सफल होंगे, उन्हें रिजल्ट दिया जायेगा, जो असफल होंगे, उनके लिए एनआईओएस कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करेगा। लेकिन जो शिक्षक कदाचार करते पकड़े गये, उन्हें रिजल्ट नहीं दिया जायेगा। ऐसे शिक्षकों की सूची एनआईओएस द्वारा संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग को भेज दी जायेगी। .
डीएलएड के हर सेमेस्टर की परीक्षा में शिक्षक चोरी करते हुए पकड़े गये। पकड़े जाने के बाद शिक्षकों को निष्कासित किया गया। इन शिक्षकों को रिजल्ट नहीं मिलेगा। इसकी जानकारी संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग को दी जाएगी। .
- सीबी शर्मा, निदेशक, एनआईओएस.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।