वाराणसी की संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी में इस साल से हिन्दू स्टडीज़ में पोस्टग्रैजुएट कोर्स
वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (एसएसयू) में इसी सत्र (2021-22) से हिन्दू स्टडीज़ में दो वर्षीय पोस्टग्रैजुएट कोर्स शुरू होगा। इस तरह का कोर्स शुरू करने वाली यह देश की पहली यूनिवर्सिटी...
वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (एसएसयू) में इसी सत्र (2021-22) से हिन्दू स्टडीज़ में दो वर्षीय पोस्टग्रैजुएट कोर्स शुरू होगा। इस तरह का कोर्स शुरू करने वाली यह देश की पहली यूनिवर्सिटी होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) की भी इसी तरह का कोर्स शुरू करने की योजना है।
एसएसयू के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी ने कहा कि एमए हिन्दू स्टडीज़ कोर्स के सिलेबस को अंतिम रूप दे दिया गया है। कोर्स का सिलेबस आईआईटी कानपुर के सीनियर प्रोफेसर नचिकेता तिवारी, जेएनयू के प्रोफेसर रामनाथ झा, बीएचयू से रिटायर प्रोफेसर कमलेश्वरदत्त त्रिपाठी, ओडिशा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ब्रजकिशोर स्वायी, बीएचयू के प्रोफेसर विंधेश्वरी प्रसाद मिश्रा और प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ला समेत कई विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है।
प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा कि यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर डीपी सिंह ने कोर्स को मौखिक स्वीकृति दे दी है। कोर्स में वेदांत, भारतीय दर्शन, वेद, शास्त्रार्थ (हिंदू धर्म से संबंधित विभिन्न विषयों पर बहस), ज्ञानमीमांसा, रामायण, महाभारत, हिंदू कला और भाषा जैसे विषय शामिल है।
प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा, 'कई धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन और पाश्चात्य एवं भारतीय दर्शन का तुलनात्मक अध्ययन भी इसका हिस्सा है।'
उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, पश्चिमी दर्शन और अन्य विषयों के प्रोफेसर हैं जो एमए हिंदू स्टडीज कोर्स के हिस्से हैं। कोर्स की शुरुआत में ये प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाएंगे।"
इसके अलावा एक नया विभाग बनाया जाएगा। नए प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी, हालांकि इसमें थोड़ा समय लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।