Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Vacancy: Last date of SI application extended for ssc selection post recruitment 2049 posts including

SSC Vacancy : SI समेत 2049 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

SSC Vacancy 2024 : एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 26 मार्च 2024 तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पहले 18 मार्च तक ही एप्लाई किया जा सकता था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 March 2024 12:37 PM
share Share

SSC Vacancy 2024 : एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 26 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पहले 18 मार्च तक ही एप्लाई किया जा सकता था। वहीं ऑनलाइन फीस 27 मार्च तक जमा कराई जा सकती है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 30 मार्च 2024 से 1 अप्रैल 2024 के बीच कर सकेंगे। सेलेक्शन पोस्ट के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में से रिक्त 2049 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के आवेदन 26 फरवरी 2024 से शुरू हुए थे। रिक्त पदों में सब इंस्पेक्टर फिंग फ्रिंट (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, गृह मंत्रालय) के 20 पद भी हैं। एसएससी ने भर्ती से जुड़ा कोई भी सवाल पूछने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003093063 भी जारी किया है।

शैक्षणिक योग्यता - कुछ पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है। कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ के लिए ग्रेजुएशन व इससे ऊपर की योग्यता तय की गई है। योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा - अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गई है। 18 वर्ष से 42 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

आवेदन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें