Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Vacancy 2024: Staff Selection Commission stenographer recruitment 2000 posts for 12th pass application form

SSC Vacancy : कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास के लिए निकाली 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

SSC की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती के 2006 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए। अभ्यर्थी 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 10:05 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती 2024 के 2006 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए। अभ्यर्थी 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 27 अगस्त से 28 अगस्त की रात 11 बजे तक वेबसाइट खोली जाएगी। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और स्टेनोग्रापुर ग्रेड डी की रिक्तियां भरी जाएंगी।

आयु सीमा
एक अगस्त 2024 को 18 से 30 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता -
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किए होना चाहिए। अभ्यर्थियो को स्टेनोग्राफर डी के लिए इंग्लिश में 50 मिनट और हिन्दी में 65 मिनट के हिसाब से ट्रांसक्रिप्शन आनी चाहिए। वहीं ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 मिनट और हिन्दी में 55 मिनट ट्रांसक्रिप्शन स्पीड होनी जरूरी है।

चयन प्रक्रिया -
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू    26 जुलाई 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख    17 अगस्त 2024 (रात 11 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख    18 अगस्त 2024
फॉर्म में सुधार    27-28 अगस्त 2024
सीबीटी परीक्षा तिथि    अक्टूबर/नवंबर 2024

आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग -  100 रुपये ।
महिलाओं और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।
करेक्शन फीस- पहली बार करेक्शन करने पर 200/- रुपये और दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन करने पर अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें