SSC स्टेनोग्राफर रिजल्ट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1438 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए सफल
SSC Stenoghrapher Grade C Result : एसएससी ने 2018 से 2022 तक के सभी वर्षों के लिए हुई एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड "सी" भर्ती प्रतियोगिता के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
SSC Stenoghrapher Result 2022 : कर्मचारी चयन आयोग ने 2018 से 2022 तक हुई कई वर्षों की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में कुल 1438 अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा स्किल टेस्ट के लिए सफल हुए हैं। 2018 से लेकर 2022 तक स्टेनोग्राफर परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने कटऑफ मार्क्स व स्किल टेस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
एसएससी की वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लमिटेड डिपार्टमेंटल कम्प्टीटिव परीक्षा 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस विभागीय परीक्षा के जरिए सेंट्रल सेक्रेटेरियट, इंडियन फारेन सर्विस ब्रांच, आर्म्ड फोर्स हेड क्वॉर्टर्स, रेलवे बोर्ड सेक्रेटेरियट और इलकेक्शन कमिशन में अभ्यर्थियों की ग्रेड सी पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आयोग के नोटिस के अनुसार, 2020, 2021 और 2022 के लिए कुल 821 अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं 2018 और 2019 के लिए 617 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन 24 अप्रैल 2024 को दिल्ली में किया जाएगा। अभ्यर्थी एसएससी नॉर्दन रीजन की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
आयोग ने कहा है स्टेनाग्राफर ग्रेड सी की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) की आंसर की पर अभ्यर्थियों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों पर सावधानी पूर्वक विचार किया गया है। जहां जरूरत हुई है उसमें सुधार के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया गया है। फाइनल आंसर की और अभ्यर्थियों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर बहुत ही जल्द अपलोड कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।