SSC: स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ के लिए आंसर की हुई जारी, ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन
SSC stenographer grade ‘C’ and ‘D’ answer key: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ के लिए टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है।...
SSC stenographer grade ‘C’ and ‘D’ answer key: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ के लिए टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं।
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2020 का आयोजन 11, 12 और 15 नवंबर, 2021 को पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। अगर उम्मीदवार चाहें तो वह आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए हर प्रश्न के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें, 28 नवंबर, 2021 को शाम 6 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
SSC stenographer grade ‘C’ and ‘D’ answer key: ऐसे देखें आंसर की
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2- “ Uploading of Tentative Answer Key(s) of Computer Based Examination of Stenographer Grade 'C' and 'D' Examination 2020” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- अब 'response sheet, tentative answer keys' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- इसके बाद ‘Click here’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- परीक्षा के दौरान उपयोग किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
स्टेप 6- आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।