Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC : SSC CHSL and selection post Revised Exam Date SSC CPO SSC CAPF SI Delhi Police SI exam date

SSC : CHSL और सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा की नई तिथियां जारी, CPO डेट पर भी आयोग का आया बयान

SSC Exam dates : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को होगी। वहीं सीएचएसएल 2024 के टियर-1 का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 June 2024 08:47 AM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL , CPO , Selection Posts Phase 12 Exam dates : कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल भर्ती और सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी हैं। एसएससी ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर बताया कि सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को होगी। वहीं सीएचएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 के टियर-1 का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को होगा।  एसएससी ने कहा कि दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 27 से 29 जून तक होगी। एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। इससे सबसे पहले टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर- I के पेपर में  4 भाग होंगे जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।  टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा। टीयर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। नेगेटिव मार्किंग- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी। 

वहीं एसएससी ने सीपीओ की 4001 पदों पर भर्ती के लिए मार्च में आवेदन लिए थे। इसी माह इसकी परीक्षा है।      कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए देशभर से 7,34,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

सेलेक्शन पोस्ट को 33 लाख से अधिक दावेदार
एसएससी की सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 की भर्ती के लिए 33,71,637 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 10वीं स्तर की भर्ती के लिए 1272388, 12वीं स्तर की भर्ती के लिए 10,69,106 जबकि स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए 10,30,143 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें