SSC SI Exam Date : दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई भर्ती के लिए 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित, अब 8 जनवरी से
SSC SI Exam Date : एसएससी ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई भर्ती के लिए 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग इस परीक्षा की नई डेट जारी की है। एसएससी एसआई भर्ती परीक्षा में भाग
SSC SI Exam 2023 New Date : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए टीयर-II परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। आयोग ने 22 दिसंबर 2023 को होने को प्रस्तावित एसआई परीक्षा को स्थगित कर नई डेट जारी की है। एसएससी एसआई परीक्षा अब 8 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 22 दिसंबर को जहोने को प्रस्तावित थी। एसएससी एसआई भर्ती परीक्षा डेट के संबंध में नया नोटिस आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है।
एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई एसआई टीयर -II की परीक्षा 2023 नई तिथि 08.01.2024 के लिए पुनर्निधारित की गई है। आयोग ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा रीशेड्यूल की गई है। एसएससी एसआई परीक्षा की बाकी शर्तें यथावत रहेंगी। टीयर-II में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि एसएससी एसआई परीक्षा 2023 के लिए देशभर से करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं मध्य क्षेत्र (यूपी, बिहार) से करीब दो लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 1,93,434 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एसएससी एसआई टीयर-I की परीक्षा 3, 4 और 5 अक्टूबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
इस बार एसएससी सीपीओ में सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। दिल्ली पुलिस में पुरुष के 109 व महिला के 53 पद के अलावा सीएपीएफ में 1714 पद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।