Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC SI Exam 2023: Sub-Inspector Recruitment Exam in Delhi Police CAPF from tomorrow keep these things in mind

SSC SI Exam 2023: दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा कल से, ध्यान रखें ये बातें

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस व अन्य केंद्रीय बलों में एसआई भर्ती की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। आयोग ने एडमिट कार्ड के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं जिन्हें

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Oct 2023 09:41 PM
share Share
Follow Us on

SSC SI Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी एसआई भर्ती (दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में) परीक्षा 2023 कल, 3 तीन अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। एसएससी एसआई परीक्षा 3, 4 और 5 अक्टूबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही विभिन्न रीजनल वेबसाइटों पर जारी किए जा चुके हैं। एसएससी एसआई परीक्षा एडमिट पर कुछ निर्देश दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें और समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

एसएससी एसआई परीक्षा 2023 के लिए देशभर से करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं मध्य क्षेत्र (यूपी, बिहार) से करीब दो लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc-cr.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं जिन्हें आवेदकों को पालन करना होगा।

ध्यान रखें ये बातें:
एसएससी एसआई परीक्षा 2023 में जाने से पहले अभ्यर्थियों कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जाने एसएससी एसआई की IMP बातें-
1-उम्मीदवार को एक मूल फोटो पहचान पत्र ले जाना चाहिए जिसमें जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) एक ही जन्म तिथि हो, जैसा कि प्रवेश प्रमाण पत्र पर मुद्रित किया गया है।
2-यदि फोटो पहचान पत्र में एक ही जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) नहीं है, तो उम्मीदवार को अपनी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र (मूल में) ले जाना चाहिए।
3-प्रवेश प्रमाण पत्र और फोटो आईडी / जन्म तिथि के समर्थन में लाए गए प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म तिथि में बेमेल होने की स्थिति में, उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4-प्रवेश पत्र को अंतिम परिणाम तक सुरक्षित रूप से रखा जाना चाहिए। गायब होने की स्थिति में दोबारा रोल नंबर नही दिया जायेगा।

यूपी बिहार के इन शहरों में बने परीक्षा केंद्र:
एसएससी एसआई परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9 से 11, 12:30 से 2:30 और 4 से 6 बजे तक होगी। यूपी में आगरा के सात केंद्रों पर 21185, बरेली तीन केंद्र 9567, गोरखपुर तीन केंद्र 5805, झांसी दो केंद्र 4725, कानपुर छह केंद्र 19169, लखनऊ दस केंद्र 26680, मेरठ पांच केंद्र 19756, प्रयागराज 9 केंद्र 20205, सीतापुर दो केंद्र 1994 व वाराणसी के आठ केंद्रों पर 19217 अभ्यर्थी जबकि बिहार में भागलपुर एक केंद्र 3268, गया दो केंद्र 4301, मुजफ्फरपुर दो केंद्र 7925 पटना दस केंद्र 27288, पूर्णिया के एक केंद्र पर 2349 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें