Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC SI Bharti 2023: 1-93 lakh will appear for SI 2023 recruitment exam in UP-Bihar

SSC SI Bharti 2023: यूपी-बिहार में 1.93 लाख देंगे एसआई 2023 भर्ती परीक्षा

SSC SI Exam 2023: 3, 4 व 5 अक्टूबर 2023 को होने वाली एसएससी एसआई भर्ती परीक्षा के लिए बड़े पैमान पर लोगों ने आवेदन किए हैं। सीएपीएफ में एसआई भर्ती परीक्षा के लिए अकेले यूपी-बिहार से करीब दो लाख अभ्य

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 30 Sep 2023 08:44 AM
share Share
Follow Us on

SSC SI Recruitment in CAPF Exam: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 3, 4 व 5 अक्टूबर 2023 को कराई जाएगी। एसआई 2023 परीक्षा के लिए देशभर में 8,17,838 जबकि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 1,93,434 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए दोनों राज्यों के 15 शहरों में कुल 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

परीक्षा तीन पालियों में सुबह नौ से 11, 12:30 से 2:30 और चार से छह बजे तक होगी। यूपी में आगरा के सात केंद्रों पर 21185, बरेली तीन केंद्र 9567, गोरखपुर तीन केंद्र 5805, झांसी दो केंद्र 4725, कानपुर छह केंद्र 19169, लखनऊ दस केंद्र 26680, मेरठ पांच केंद्र 19756, प्रयागराज नौ केंद्र 20205, सीतापुर दो केंद्र 1994 व वाराणसी के आठ केंद्रों पर 19217 अभ्यर्थी जबकि बिहार में भागलपुर एक केंद्र 3268, गया दो केंद्र 4301, मुजफ्फरपुर दो केंद्र 7925 पटना दस केंद्र 27288, पूर्णिया के एक केंद्र पर 2349 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें