Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Selection posts Result 2022: SSC released the additional result of this region on the website ssc nic in

SSC Selection posts Result 2022: एसएससी ने इस क्षेत्र का एडिशनल रिजल्ट वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया

SSC Selection posts Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख 2022 का एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने सेलेक्शन पोस्ट मैट्रिक, हायर सेकंडरी और ग्रेजुएशन लेवल या इस

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 July 2023 05:17 PM
share Share

SSC Selection posts Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख 2022 का एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने सेलेक्शन पोस्ट मैट्रिक, हायर सेकंडरी और ग्रेजुएशन लेवल या इससे ऊपर के पदों के लिए आवेदन किया हो वे अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि एसएससी सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख 2022 के लिए मैट्रिक, हायर सेकंडरी और ग्रेजुएशन या इससे  ऊपर के अभ्यर्थियों का रिजल्ट पहले ही 23 दिसंबर 2022 को जारी किया जा चुका है। अब कुछ अभ्यर्थियों के लिए एडिशनल रिजल्ट जारी किया गया है।

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए सभी लेवल के कुल 996 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनमें हायर सेकंडरी लेवल के लिए 41 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। वहीं 690 अभ्यर्थियों को मैट्रिक लेवल पर चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की स्क्रुटिनी में भाग लेना होगा।


एसएससी सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख 2022 एडिशनल रिजल्ट ऐसे आसान स्टेप्स में चेक करें:

  • एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे Result टैब पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखाई देगा।
  • अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल में अपना रिजल्ट चेक करें।
  • अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट कराकर रख लें।

जिन अभ्यर्थियों का चयन अगले चरण के लिए हुआ है उन्हें सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपियां ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ जमा करानी होंगी। आवेदन स्पीड पोस्ट से 21 अगस्त 2023 तक कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र) में पहुंच जाना चाहिए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें